लड्डू या पेड़ा नहीं… भगवान राम को भाती है यह चीज, मंदिर में जरूर लगाएं इस चीज का भोग
भगवान राम के भक्तों का सपना पूरा हो गया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है. भक्त अब भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाते हैं. अगर आपको भी मंदिर जाकर भगवान राम के दर्शन करने हैं तो, उन्हें ऐसी चीज चढ़ाएं जो उन्हें खूब पसंद हो. अगर आप लड्डू-पेड़ा चढ़ा रहे हैं, तो इसके जगह उनकी पसंदीदा चीज को चुन सकते हैं.
भगवान राम को क्या पसंद है?
ऐसा नहीं है कि आप भगवान राम को लड्डू या पेड़ा नहीं चढ़ा सकते. लेकिन आप आज उस चीज को चुन सकते हैं जो भगवान राम को खूब पसंद है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम को खीर बहुत पसंद है. कहा जाता है कि जब राजा दशरथ के यहां भगवान राम और उनके भाइयों का जन्म हुआ था तो सबसे पहले खीर बनाई गई थी. ये खीर पायसम या पायेश चावल से बनाई जाती है. चीनी और ड्राई फ्रुट्स डालकर इसे स्वादिष्ट बनाया जाता है. खाने में यह काफी मलाईदार होती है.
भगवान राम के लिए जलेबी बनाते थे हनुमान
रामायण और मनुस्मृति जैसे कई प्राचीन ग्रंथों में शशकुली नामक एक व्यंजन का उल्लेख है, जो बेसन से बना एक मीठा फूड है जिसे घी में तला जाता है. कुछ लोगों का मानना है कि शशकुली को अब जलेबी कहा जाता है. माना जाता है कि राम को जलेबी खाना बहुत पसंद था इसलिए हनुमान खुद उनके लिए यह मीठा व्यंजन बनाते थे.
14 साल के वनवास में उन्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद आया
जब भगवान राम को 14 साल का वनवास मिला था, तब उन्होंने कंदमूल और बेर खूब खाएं थे. भगवान राम को तभी कंदमूल और बेर का भी भोग लगाया जाता है. रामचरितमानस के अनुसार, भगवान राम ने सबरी के जूठे बेर खाए थे, ऐसे में आप भगवान राम को बेर का भी भोग लगा सकते हैं.