धर्म एवं ज्योतिष
राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन
- मेष राशि :- सुख समृद्धि के योग बनेंगे, स्त्री वर्ग से हर्ष उल्लास, समृद्धि के योग फलप्रद रहेंगे।
- वृष राशि – कुछ लोगों द्वारा की गई उपेक्षा से भावुक होंगे, रुके हुए कार्य बनेंगे, संतोष होगा।
- मिथुन राशि – दैनिक कार्य की चिंताएं बनी रहेंगी, व्यावसायिक क्षमता अनुकूल होगी ध्यान रखें।
- कर्क राशि – संघर्ष एवं सफलता जुटा सकते हैं। बिगड़ें कार्य बनेंगे, सतर्कता से कार्य करें।
- सिंह राशि – स्त्री शरी कष्ट, मानसिक बैचेनी, स्वभाव में क्रोध व तनाव बना रहेगा, ध्यान दें।
- कन्या राशि शांति और धैर्य से कार्य करें, अनावश्यक विरोधी तत्व परेशान करेंगे ।
- तुला राशि – समय अनुकूल नहीं है, परिश्रम विफल होगा, विरोधी तत्व परेशान करेंगे ।
- वृश्चिक राशि – योजनाएं फलीभूत होंगे, अनावश्यक सफलता का हर्ष होगा, कार्य में अवरोध होगा।
- धनु राशि – कार्य अनुकूल पर फलप्रद नहीं, किंतु अधिकारियों का वांक्षनीय सहयोग प्राप्त होगा।
- मकर राशि – कुटुम्ब की समस्याएं मन उद्विघ्न रखें, लेनदेन में हानि होवेगी, समय का ध्यान रखें।
- कुंभ राशि – कुछ आशाओं से धैर्य बना ही रहेगा, प्रयत्न शीलता विफल होगी, कार्य बनेंगे।
- मीन राशि – सोची योजना लाभप्रद होगी, समृद्धि के साधन जुटायें, कार्य योजना फलीभूत होगी।