व्यवसाय
शीर्ष सौ कंपनियों ने बनाई 40 लाख करोड़ की संपत्ति : रिपोर्ट
मुंबई। देश की सौ दिग्गज कंपनियों ने पांच साल में रिकॉर्ड 38.9 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है। इस सूची में टाटा समूह की आइटी कंपनी टीसीएस लगातार पांचवीं बार शीर्ष स्थान पर कब्जा बनाए रखने में सफल रही है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के सालाना संपत्ति सृजन अध्ययन के अनुसार टीसीएस ने वर्ष 2012 से 2015 के बीच 2.50 लाख करोड़ रुपये की दौलत खड़ी की है। निजी क्षेत्र का एचडीएफसी बैंक इस मामले में दूसरे नंबर पर है। इस दौरान बैंक ने 2.31 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का सृजन किया है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.89 लाख करोड़ की संपत्ति बनाकर तीसरे स्थान पर रही है। करीब 1.59 लाख करोड़ की संपत्ति सृजित करने वाली एफएमसीजी कंपनी आइटीसी को चौथे और मारुति सुजुकी (1.41 लाख करोड़ रुपये) को पांचवें पायदान पर जगह मिल पाई।