सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, RBI ने यथावत रखी ब्याज दरें
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को सस्ते कर्ज की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया। साल की आखिरी मौद्रिक नीति की समीक्षा में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव ना करते हुए इन्हें पूर्व की तरह यथावत ही रखा है।
इसके बाद जहां रेपो रेट पूर्व की तरह 6 प्रतिशत पर बनी रहेगी वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 5.75 प्रतिशत पर रहेगी। इसके अलावा मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट और बैंक रेट भी 6.25 प्रतिशत पर बनी रहेगी।
मंगलवार को शुरू हुई रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक जारी है और माना जा रहा था कि ब्याज दरों को लेकर घोषणा हो सकती है। हालांकि, उम्मीदें तो थी लेकिन ब्याज दरों को लेकर दावा किया गया था कि इसकी संभावना कम ही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक इस बार की पॉलिसी बैठक में नीतिगत दरों को पूर्व दर (6 फीसद) पर ही बरकरार रख सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह सस्ते कर्ज की उम्मीद को लगातार दूसरा झटका होगा। इससे पहले अक्टूबर में हुई एमपीसी बैठक में भी आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दरों को 6 फीसद पर बरकरार रखा था।