व्यवसाय

Stocks to buy today : 50 ऐसे share जो आज करा सकते हैं अच्‍छी कमाई, खरीदारी से पहले जान लें ट्रेंड

नई दिल्‍ली। Share Market में गुरुवार को Positive Trend देखने को मिल सकता है। वैश्विक बाजारों और SGX Nifty को देखते हुए ऐसा होने की उम्‍मीद है। हालांकि बंबई शेयर बाजार (BSE) का Sensex बुधवार को 291 अंक लुढ़क गया था। पिछले 3 कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद निवेशको की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट रही। बिकवाली का सर्वाधिक असर Bank और Fintech कंपनियों के शेयरों पर रहा।

आज किन स्‍टॉक्‍स पर फोकस रखना चाहिए, कौन से ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं जिनमें Intraday में खास मूवमेंट देखने को मिल सकता है, उनमें Hawkins, JK Tyre & Industries, Indian Oil Corporation और दूसरे कई स्‍टॉक्‍स शामिल हैं।

इन शेयरों में रहेगा मूवमेंट

IIFL Securities के मुताबिक आज जिन शेयरों पर निवेशकों को नजर रखनी चाहिए, उनमें Indian Oil Corporation, JK Tyre & Industries, Endurance Technologies, MAS Financial Services Limited, Clariant Chemicals (India) Limited शामिल हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इन कंपनियों के Quarter Result जारी हो चुके हैं। इनमें JK Tyre को जहां 189.12 करोड़ रुपए का Consolidated profit हुआ है, वहीं Indian oil का Q4 में प्रॉफिट 8781 करोड़ रुपए रहा है। इन कंपनियों के शेयरों में आज मूवमेंट रहेगा।
इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

जिन कं‍पनियों के गुरुवार को तिमाही नतीजे आ सकते हैं, उनमें Bosch, Havells India, Zee Entertainment Enterprises, HPCL, Brookfield India Real Estate Trust REIT, Torrent Power, Emkay Global Financial Services, EPL, Expleo Solutions, IndInfravit Trust, JK Lakshmi Cement, KNR Constructions, Libord Securities, Libord Finance, Mangalam Drugs & Organics, Meghmani Organics, New Delhi Television, Plastiblends India, Presha Metallurgical, Music Broadcast, Relaxo Footwears, Response Informatics, Sterling Webnet, The Investment Trust Of India, Acrysil, Amradeep Industries, Cosmo Films, Disa India, Electrosteel Castings, Ultramarine & Pigments, Usha Martin, और Virat Industries शामिल हैं। इनके स्‍टॉक्‍स पर भी नजर रखनी चाहिए।

Nifty का हाल

Share Khan की Eagle Eye Equities रिपोर्ट के मुताबिक Nifty ने 15000 का मनोवैज्ञानिक स्‍तर 18 मई को पार कर लिया है। इसके आने वाले दिनों में और नीचे आने का अंदेशा है। अगर ऐसा होता है तो Short Term के लिहाज से खरीदारी अच्‍छी रहेगी। Short Term ट्रेंड में यह 15431 के टार्गेट तक जा सकता है।

इन शेयरों में दिख सकती है तेजी

Share Khan के मुताबिक आज निवेशकों की हिट लिस्‍ट में Axis Bank, Bajaj Finance, HDFC, HDFC Bank, Hindustan Unilever, INFOSYS, ICICI Bank, ITC, Kotak Bank और LT हो सकते हैं।

यहां कर सकते हैं खरीदारी

Angel Broking की रिपोर्ट के मुताबिक Hawkins Cooker, Bata India, Nestle India, Bharti Airtel पर निवेशकों को आज फोकस करना चाहिए। Hawkins Cooker का CMP 4262 रुपए चल रहा है। इसे 5500 रुपए के टार्गेट पर लिया जा सकता है। वहीं Bata India का CMP 1282 रुपए है। इसे 1561 के टार्गेट के लिए बुक कर सकते हैं। वहीं Nestle India का शेयर 16240 रुपए का है, जिसे 20687 रुपए के टार्गेट के लिए ले सकते हैं। जबकि Bharti Airtel का शेयर 538 रुपए का है। इसे 629 रुपए के टार्गेट के लिए Buy कर सकते हैं।

Bank शेयर पिटे

बुधवार को सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक 1.68 प्रतिशत की गिरावट बजाज फिनसर्व में आई थी। इसके अलावा एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक आदि शेयर लाभ में रहे। इनमें 1.82 प्रतिशत तक की तेजी आई।

Related Articles

Back to top button