व्यवसाय

बाजार में निचले स्तर से रिकवरी, सेंसेक्स 50 अंक सुधरा, निफ्टी 10400 के पास

नई दिल्ली. कमजोर ग्लोबल संकेतों और एशियाई बाजारों में कमजोरी से मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर शुरुआत के बाद बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीददारी से मार्केट में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है। सेंसेक्स में निचले स्तर से 53 अंकों का सुधार हुआ है। वहीं निफ्टी नीचे से 22 अंक सुधरा है। हालांकि ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव है। वहीं हैवीवेट एचडीएफसी, मारुति, एक्सिस बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 39 अंक गिरकर 33686 अंक पर और निफ्टी 6 अंक फिसलकर 10394 अंक पर कारोबार कर रहा है।

RCom के खिलाफ चीनी बैंक पहुंचा एनसीएलटी, स्टॉक 10% टूटा
अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) को करीब 11570 करोड़ रुपए (178 करोड़ डॉलर) का कर्ज देने वाले चाइना डेवलपमेंट बैंक ने कंपनी द्वारा कर्ज भुगतान में चूक करने के बाद आरकॉम के खिलाफ एनसीएलटी में मामला दर्ज कराया है। इस खबर से मंगलवार के कारोबार में आरकॉम का स्टॉक 9.42 फीसदी टूटकर 12.20 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया।

स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में तेजी
– लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में हाई ग्राउंड, डुकॉन, आइनॉक्स विंड, टीमलीज, टाइम टेक्नो, बटरफ्लाई, रैलिज, वीडियोकॉन, सबटीएन, सांवरिया 7.27-4.71 फीसदी तक बढ़े हैं।
– वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में आईजीएल, टाटा ग्लोबल, आईडीबीआई बैंक, जीएमआर इंफ्रा, बीईएल, वॉकहार्ट फार्मा, एबीबी, पेट्रोनेट, हैवेल्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, जिलेट, आईडीएफसी बैंक 4.63-0.54 फीसदी बढ़े हैं।

मेटल, रियल्टी शेयरों में तेजी, आईटी-एफएमसीजी लुढ़के
– कारोबार के दौरान मेटल, बैंक, रियल्टी, फार्मा शेयरों में तेजी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी बढ़ा है। हालांकि एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर, कंज्यूमर डुरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में गिरावट दिख रही है।

रुपए की कमजोर शुरुआत
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 64.53 के स्तर पर खुला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे बढ़कर 64.50 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि रुपए की शुरुआत सपाट हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरकर 64.71 के स्तर पर खुला था।

FII रहे बिकवाल, डीआईआई ने की खरीददारी
सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू स्टॉक मार्केट में 424.77 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 69.4 करोड़ रुपए मार्केट में निवेश किए।

एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों मिले-जुले कारोबार से मंगलवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 10399 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 37 अंकों की बढ़त के साथ 22,534 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 152 अंक की कमजोरी के साथ 29,533 अंक पर कारोबार कर रहा है।
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 2516 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.35 फीसदी गिरकर 10713 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.31 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स 0.10 फीसदी लुढ़ककर 3433 अंक पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए। रिटेल स्टॉक्स में कमजोरी से अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 23 अंक बढ़कर 23,581 अंक पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 अंक गिरकर 2,601 अंक पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 11 अंक टूटकर 6,879 अंक पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button