व्यवसाय

150 अंक गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी भी फिसला

मुंबई। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 33685 के स्तर पर और निफ्टी 50 अंक की कमजोरी के साथ 10360 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.39 फीसद और स्मॉलकैप में 0.84 फीसद की तेजी देखी गई है।

पीएसयू शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली सरकारी बैंक के शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (0.24 फीसद), ऑटो (0.08 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.14 फीसद), एफएमसीजी (0.57 फीसद), आईटी (0.19 फीसद), मेटल (0.31 फीसद), फार्मा (0.36 फीसद) और रियल्टी (0.11 फीसद) की गिरावट देखने को मिली है।

येस बैंक टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 12 हरे निशान में और 38 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एशियनपेंट, एमएंडएम, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट आईओसी, येस बैंक, रिलायंस, गेल और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में देखने को मिली है।

उछले खबरों वाले शेयर

आज के सत्र में जिन मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है उनमें फर्टिलाइजर शेयर शामिल हैं। कैबिनेट की ओर से सेक्टर को सब्सिडी जारी रखने का असर आज सेक्टर्स के सभी शेयरों में देखने को मिल रहा है। इसके अलावा इंडियन होटल, एमएमटीसी, एसटीसी, डालियमा सीमेंट के शेयर खबरों के चलते बढ़त दिखा रहे हैं।

वैश्विक बाजार में गिरावट

एशियाई बाजारों की बात करें तो करीब 9.30 बजे जापान का इंडेक्स निक्केई 22 अंक गिरकर 21754 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंगसैंग 41 अंक की बढ़त के साथ 31476 के स्तर पर है। तायवान का इंडेक्स कोस्पी 2475 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एशिया और अमेरिका के बाजार में बिकवाली का मुख्य कारण ट्रेड वार की आशंका का गहरा है। यह आशंका जताई जा रही है कि चीन और अमेरिका दोनों एक दूसरे पर इंपोर्ट टैरिफ लगा सकती हैं।

वहीं, बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक डाओ 248 अंक गिरकर 24758 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 15 अंक गिरकर 2479 के स्तर पर और नैस्डैक 14 अंक की कमजोरी के साथ 7496 के स्तर पर बंद हुआ।

एफएमसीजी शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, प्राइवेट बैंक के शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आईओसी टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 27 हरे निशान में और 23 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी विप्रो, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, यूपीएल और टाटा मोटर्स के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट आईओसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, आइसीआइसीआइ बैंक, एनटीपीसी और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में है।

Related Articles

Back to top button