व्यवसाय

बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 309 अंक फिसला

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 309 अंक की कमजोरी के साथ 34757 के स्तर पर और निफ्टी 94 अंक की कमजोरी के साथ 10666 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.20 फीसद की कमजोरी और स्मॉलकैप में तीन चौथाई फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।

फाइनेंशियल सर्विस शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (1.33 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1,85 फीसद), आईटी (0.36 फीसद), मेटल (0.55 फीसद) और रियल्टी (0.45 फीसद) की कमजोरी दर्ज की गई है।

एचडीएफसी टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 24 हरे निशान में और 26 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट एचडीएफसी, एलटी, इंडसइंड बैंक, अदानीपोर्ट्स और कोटक बैंक के शेयर्स में हुई है। वहीं, तेजी भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, बॉश लिमिटेड, हिंदपेट्रो और पावरग्रिड के शेयर्स में हुई है।

राजस्व सचिव ने दिया बड़ा बयान

शेयर बाजार में जारी गिरावट को लेकर राजस्व सचिव हसमुख अढ़िया ने बयान में कहा है कि बाजार में गिरावट का मुख्य कारण प्रस्तावित लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के चलते दबाव देखने को मिला है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब विदेशी बाजारों में कमजोरी के कारण भारतीय बाजार में बिकवाली चल रही है। बीते सप्ताह MSCI-All Countries Index में तीन फीसद से चार फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 2.43 फीसद की भारी गिरावट के साथ 22709 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.18 फीसद की कमजोरी के साथ 3455 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.72 फीसद की कमजोरी के साथ 32041 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.46 फीसद की कमजोरी के साथ 2488 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 2.54 फीसद की गिरावट के साथ 25520 के स्तर पर, एसएंडपी500 2.12 फीसद की कमजोरी के साथ 2762 के स्तर पर और नैस्डैक 1.96 फीसद की कमजोरी के साथ 7240 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

तीन फीसद से ज्यादा टूटा रियल्टी इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (1.58 फीसद), ऑटोौ (1.38 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.66 फीसद), एफएमसीजी (0.60 फीसद), मेटल (3.49 फीसद), फार्मा (1.45 फीसद) और रियल्टी (3.46 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

वेदांता लिमिटेड में पांच फीसद तक की कमजोरी

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 10 हरे निशान में और 40 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर्स में हैं। वहीं, गिरावट वेदांता लिमिटेड, यस बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंश के शेयर्स में है।

Related Articles

Back to top button