व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 45 अंक ऊपर

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। 77 अंकों की कमजोरी के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दिन के अंत में 45 अंकों की तेजी के साथ 33724 के स्तर पर और निफ्टी 9 अंक की कमजोरी के साथ 10399 के स्तर पर बंद हुआ है।

वैश्विक बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.34 फीसद की कमजोरी के साथ 22474 के स्तर पर, शांघाई 0.81 फीसद की कमजोर के साथ 3326 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.39 फीसद की कमजोरी के साथ 29749 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.40 फीसद की कमजोरी के साथ 2508 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.14 फीसद की बढ़त के साथ 23557 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.21 फीसद की बढ़त के साथ 2602 के स्तर पर और नैस्डैक 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 6889 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

फार्मा शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.32 फीसद), ऑटो (0.15 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.29 फीसद), एफएमसीजी (0.41 फीसद), आईटी (0.29 फीसद), मेटल (0.27 फीसद) और फार्मा (0.65 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

हिंडाल्को टॉप लूजर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 16 हरे निशान में, 33 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ऑरोफार्मा, गेल, इंफ्राटेल, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, एसबीआईएन, आइसीआइसीआइ बैंक और यूपीएल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Related Articles

Back to top button