व्यवसाय

कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 661 अंक उछलकर बंद

नई दिल्ली। सरकार ने कोविड-19 वैक्सीनों के लिए इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है जिसके बाद शेयर बाजार में बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 661 अंक की तेजी के साथ 48,544 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 48,627 अंक का उच्चतम और 47,775 अंक का न्यूनतम स्तर छुआ। निफ्टी भी 194 अंक की तेजी के साथ 14,505 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से अधिक चढ़ा। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 236.71 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 48,120.09 पर था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 68.55 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 14,379.35 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,707.94 अंक या 3.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,883.38 पर और निफ्टी 524.05 अंक या 3.53 प्रतिशत गिरकर 14,310.80 पर बंद हुआ।

ट्रेडर्स के मुताबिक, महामारी की दूसरी लहर उम्मीद से काफी अधिक भयावय हो रही है और स्थानीय लॉकडाउन बढ़ने के चलते प्रतिभागियों द्वारा अब अपने रिकवरी के पूर्वानुमानों का दोबारा आकलन किया जा रहा है।

सोमवार के सत्र में निवेशकों ने 8.77 लाख करोड़ रुपये खो दिए, इससे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण गिरकर 200.85 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

Related Articles

Back to top button