व्यवसाय

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 359 अंक उछला, निफ्टी 15,700 के पार

नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज स्टॉक का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 358.83 की वृद्धि के साथ 52,300.47 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.40 अंकों की उछाल के साथ 15,737.75 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह बाजार कल के 51942 अंक के बंद से 200 अंक ऊपर खुला।

आज के प्रमुख शेयरों में बजाज फिनसर्व, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज ऑटो, अडाणी पोर्ट्स, यूपीएल और श्री सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।सेक्टोरियल इंडेक्स में आज ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी, आईटी और मीडिया शामिल हैं।

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 333.93 अंकों की गिरावट के साथ 51941.64 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 104.75 अंक की गिरावट के साथ 15635.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 846.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Related Articles

Back to top button