व्यवसाय

शेयर बाजारः शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 168 अंक सुधरा

रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति पर यथास्थिति बरकरार रखने के बाद सभी समूहों में हुई लिवाली के कारण आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 168 अंक मजबूत हो गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 167.73 अंक यानी 0.49 प्रतिशत मजबूत होकर 34,250.44 अंक पर रहा। रियल्टी, आईटी, हेल्थकेयर और बैंकिंग समेत बीएसई के सभी समूह 1.86 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। पिछले सात कारोबारी दिवसों में यह 2,200.54 अंक टूट गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.35 अंक यानी 0.40 प्रतिशत मजबूत होकर 10,519.05 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, एचडीएफसी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, यस बैंक, डॉ रेड्डीज, भारतीय स्टेट बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.08 प्रतिशत तक चढ़ गये।

ब्रोकरों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली तथा एशियाई बाजारों के मिश्रित रुख ने बाजार की धारणा को बल दिया।
घरेलू संस्थागत निवेशकों ने पिछले कारोबारी दिवस 461.19 करोड़ रुपये की लिवाली की थी जबकि विदेशी निवेशकों ने 1,022.50 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी।

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांग कांग का हैंग सेंग 0.48 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.26 प्रतिशत मजबूत रहा। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.81 प्रतिशत की गिरावट में रहा। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.08 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button