व्यवसाय

SBI इस Loan के ब्‍याज पर दे रहा शानदार छूट, जल्‍दी करें इस तारीख तक है ऑफर

नई दिल्‍ली। Covid mahamari के दौरान बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है या फिर काम-धंधा चौपट हो गया है। ऐसे में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI आपके लिए कम ब्‍याज पर SBI Gold Loan योजना लाया है। Gold loan इमरजेंसी फंड जुटाने का सबसे आसान और सेफ तरीका है। SBI के साथ ये इसलिए और आसान हैं क्‍योंकि आपका Loan YONO SBI के जरिए एप्रूव होगा।

क्‍या करना होगा

घर बैठे ही YONO SBI से लोन के लिए अप्‍लाई करें।

8.25 फीसद की दर से मिलेगा Gold Loan। 30 सितंबर तक इस पर 0.75 फीसद की अतिरिक्‍त छूट मिलेगी।

कम पेपरवर्क। कम प्रोसेसिंग टाइम और ब्रांच के चक्‍कर भी कम लगेंगे।

कैसे करें अप्‍लाई

YONO अकाउंट में Login करें।

Home page पर आपको ऊपर दाहिनी तरफ दी गई 3 लाइन पर क्लिक करना है। अब Loan पर क्लिक करिए। फिर अप्‍लाई कर दीजिए। थोड़ी डिटेल मांगी जाएगी वो भी दे दें।

इसके बाद ब्रांच अपनी ज्‍वेलरी लेकर जाना होगा।

डॉक्‍युमेंट साइन करने के बाद आपको Gold Loan मिल जाएगा।

किसे मिल सकता है Loan

18 साल से ऊपर के लोग जिनका आय का स्रोत हो।

इसके अलावा पेंशनर्स Gold Loan ले सकते हैं।

क्‍या दस्‍तावेज लगेंगे

फोटो की दो कॉपी

KYC डॉक्‍युमेंट

एड्रेस प्रूफ

कितना Loan मिलेगा

20 हजार रुपए से 50 लाख रुपए तक।

लोन 3 साल के लिए मिलेगा।

Loan पहले Repay कर देंगे तो कोई चार्ज भी नहीं पड़ेगा। Bank ने उसे माफ कर दिया है।

Related Articles

Back to top button