व्यवसाय

चालू ‎वित्त वर्ष में कमरों की बुकिंग 85 फीसदी रह सकती है: महिंद्रा होलिडेज 

नई दिल्ली । महिंद्रा होलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) ने कहा ‎कि उसे चालू वित्त वर्ष में कमरों की बुकिंग 85 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। कंपनी के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा है कि कम अवधि की छुट्टियों की बढ़ती प्रवृत्ति के बीच हम लगातार बुकिंग की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी ने पहली तिमाही में अपने रिजॉर्ट्स में करीब 90 प्रतिशत की बुकिंग दर्ज की है, लेकिन दूसरी तिमाही कुछ नरम रहने की संभावना है। उन्होंने कहा ‎कि पहली तिमाही सबसे अच्छी रही है। दूसरी तिमाही में गिरावट आएगी, तीसरी तिमाही में मांग फिर बढ़ेगी। कुल मिलाकर हम वित्त वर्ष के दौरान 85 प्रतिशत की बुकिंग की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि और लोगों की खर्च करने की बढ़ती प्रवृत्ति, बेहतर हवाई और सड़क संपर्क जैसे कारक लोगों को परिवार को छुट्टियां पर ले जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिससे कमरों की बुकिंग बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button