व्यवसाय

सरकार ने आधार पर दी एक और राहत, बचत योजनाएं लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाई

नई दिल्लीः आधार लिंक कराने के संबंध में आम लोगों को सरकार ने एक और बड़ी राहत दे दी है। सरकार ने विशिष्ट पहचान संख्या आधार कार्ड को लघु बचत योजनाओं से सम्बद्ध करने की समय सीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी है। वित्त मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार डाकघर बचत व किसान विकास पत्र जैसी लघु बचत योजनाओं से आधार को सम्बद्ध करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2017 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 की गई है।

उल्लेखनीय है कि सरकार बैंक जमाओं, मोबाइल नंबर लेने तथा कई अन्य सेवाओं के लिए आधार के इस्तेमाल पर जोर दे रही है ताकि बेनामी सौदों व काले धन पर लगाम लगाई जा सके। इसके अनुसार जमाकर्ताओं को खाता खोलते समय व प्रमाण पत्र खरीदने के समय आधार संख्या दर्ज करानी होगी।

Related Articles

Back to top button