व्यवसाय

गिरावट के साथ कारोबार कर रहा बाजार, सेंसेक्स 300 अंक गिरा

वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की कमजोर शुरुआत की है. सोमवार को गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार लगातार कटौती के साथ कारोबार कर रहा है.

सोमवार को सेंसेक्स ने 300 अंकों की कटौती के साथ कारोबार शुरू किया. वहीं, निफ्टी 90 अंक गिर कर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा. सेंसेक्स ने 338.15 अंक गिर कर 37752.49 के स्तर पर शुरुआत की.

वहीं, निफ्टी भी 94.90 अंक गिरा. इस गिरावट के साथ यह 11420.30 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा है. शुरुआती कारोबार में लगातार गिरावट बनी हुई है. फिलहाल (10.42AM) बाजार में गिरावट जारी है.

अभी सेंसेक्स 248.84 अंकों की गिरावट के साथ 37841.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 90.20 अंक गिरा है. इस गिरावट के साथ यह फिलहाल 11425 के स्तर पर बना हुआ है.

शुरुआती कारोबार में विप्रो, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एसबीआई के शेयर लाल निशान के नीचे बने हुए हैं.

रुपये में भारी गिरावट:

शुक्रवार को सरकार की तरफ से गिरते रुपये को संभालने के लिए कई कदम उठाए जाने की घोषणा की गई है. हालांकि इसका असर भी रुपये पर नहीं दिख रहा है.

सोमवार को भी रुपये में गिरावट जारी है. शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 76 पैसे की गिरावट के साथ 72.61 के स्तर पर कारेाबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button