डिजिटल अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्तंभ है ई-व्यवसाय
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि ई-व्यवसाय इंटरनेट और डिजिटल अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख स्तंभ बन रहा है। महाना ने आज कहा कि आनलाइन मार्केटिंग ने भारत में व्यापार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल अर्थव्यवस्था को वृहद स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके उत्साहजनक परिणाम अब दिख रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य (ई-बिजनेस) में उत्तर प्रदेश के विकास और व्यापार के लिए एक असाधारण प्रोत्साहन प्रदान करने की क्षमता है। महाना आज यहां जयपुरिया प्रबंधन संस्थान में आयोजित दो दिवसीय 12वें नेशनल कांफ्रेंस आईआईसी-2018‘’ई-बिजनेस इन इंडिया अपारच्यूनिटीज एन्ड चैलेंजेस कार्यक्रम में मैनेजमेंट छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का तेजी से हो रहे डिजिटाइजेशन ने उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए नए विकास के अवसर खोले हैं। जीएसटी के कार्यान्वयन में अन्तर्राज्जीय ई-कॉमर्स की सुविधा है और अब छोटे उद्योग पूरे देश में अपने उत्पादों को आनलाइन बेच रहे हैं।