व्यवसाय

अगले महीने Jio फिर से करने वाली है ‘धमाका’, टेलीकॉम कंपनियां हुई परेशान

भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में नई क्रांति लाने वाली कंपनी रिलायंस जियो एक बार फिर से इस साल नया धमाका करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने के अंत तक जियो भारतीय बाजार में ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करके नया धमाका कर सकती है।

जियो के इस ऐलान को लेकर ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने वाली निजी कंपनी भारती एयरटेल को परेशानी हो सकती है। ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने वाली अन्य कंपनियां भी इस खबर के बाद परेशान होने वाले हैं।

प्राइसिंग मॉडल की वजह से कंपनियां परेशान
आपको बता दें कि रिलायंस जियो अपनी खास प्राइसिंग मॉडल के लिए मशहूर हैं। कंपनी ने साल 2016 सितंबर में टेलीकॉम सर्विस शुरु की, कंपनी ने लॉन्च के साथ ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था।

शुरुआत के 6 महीने तक जियो ने अपने यूजर्स को फ्री डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई। जिसके बाद अन्य कंपनियों को अपने कॉलिंग और डेटा की दरों में भारी कटौती करनी पड़ी जिसका असर इन कंपनियों के मुनाफे पर पड़ा।

शुरू हो चुकी है टेस्टिंग
माना जा रहा है कि सर्विस लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ग्राहकों को सस्ते दरों पर ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध करा सकती है। कंपनी ने अपनी इस ब्रॉडबैंड सेवा का नाम ‘जियोफाइबर’ रखा है।

आपको बता दें कि ‘जियोफाइबर’ की टेस्टेटिंग मुंबई, जामनगर, अहमदाबाद, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुरु की जा चुकी है। साथ ही मुंबई के कुछ रिहायशी इलाकों में भी इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

ये हो सकता है जियो का ऑफर
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से लीक हुई जानकारियों के अनुसार प्रमोशनल ऑफर के तहत जियो हर महीने 100 Mbps स्पीड 100 जीबी डेटा के साथ तीन महीने तक फ्री में दे सकता है। इसके अलावा जियो के राउटर के लिए ग्राहकों को 4,000 रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है, हालांकि ये राशि रिफंडेबल होगी।

100 जीबी डेटा की लिमिट पूरी होने के बाद डेटा की स्पीड घटकर 1mbps रह जाएगी। दूसरे ऑफर में जियो 500 रुपये में तीन महीने 100 जीबी डेटा की कंपलिमेंट्री सर्विस दे सकती है।

Related Articles

Back to top button