व्यवसाय

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 93 अंक फिसला, मुनाफा वसूली बनी वजह

मुंबई: निवेशकों की मुनाफा वसूली से आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 93 अंक गिरकर 33,503.25 अंक रह गया. हालांकि, इस दौरान अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख देखा गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती दौर में 93.55 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 33,503.25 अंक पर आ गया. धातु, पूंजीगत सामान, आईटी, आटो, प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के समूह सूचकांक इस दौरान 1.06 प्रतिशत तक नीचे आ गये.

कल गुरुवार को बाजार में 577 अंक की तेजी आई थी. चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में केन्द्रीय बैंक ने नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया. इसके बाद आज शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत धीमी रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50-शेयरों पर आधारित निफ्टी सूचकांक भी 19.50 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 10,305.65 अंक पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में हालांकि, आज कारोबार की शुरुआत में मजबूती का रुख रहा. जापान का निक्केई 0.13 प्रतिशत ऊंचा रहा जबकि हांग कांग के हेंगे सेंग में 1.03 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई. वहीं अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 0.99 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ.

Related Articles

Back to top button