व्यवसाय

सोने के हाजिर भाव में आया अच्छा-खासा उछाल, चांदी में भारी बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने का हाजिर भाव 527 रुपये की बढ़त के साथ 48,589 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़त के चलते घरेलू बाजार में यह तेजी दर्ज हुई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 48,062 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने के साथ ही चांदी के हाजिर भाव में भी बुधवार को अच्छी-खासी बढ़त दर्ज की गई। चांदी के भाव में बुधवार को भारी मांग के चलते 1,043 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज हुई। इस बढ़त से चांदी का भाव 71,775 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 70,732 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो बुधवार को सोना बढ़त के साथ 1,908 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक भाव 28.07 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेड करता दिखाई दिया।

निवेश परामर्श कंपनी Millwood Kane International के फाउंडर एवं सीईओ निश भट्ट ने कहा, “सोने की कीमतें वैश्विक वायदा कीमतों के साथ पिछले कुछ सत्रों से लगातार बढ़ रही हैं। इस तेजी से सोने का भाव बुधवार को कारोबार के दौरान चार महीनों का उच्च स्तर बनाते हुए 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया। “

भट्ट ने आगे कहा, “सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी यूएस ट्रेजरी यील्ड्स और यूएस डॉलर में गिरावट के कारण है। यूएस फेड द्वारा बढ़ती महंगाई पर टिप्पणी भी सोने की कीमतों को सपोर्ट कर रही है। डॉलर इंडेक्स इस समय चार महीने से अधिक के निम्न स्तर पर है।”

घरेलू वायदा बाजार की बात करें, तो बुधवार शाम एमसीएक्स पर 4 जून, 2021 वायदा के सोने भाव 0.34 फीसद या 168 रुपये की तेजी के साथ 49,035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 जुलाई, 2021 वायदा की चांदी का भाव इस समय 0.29 फीसद या 210 रुपये की बढ़त के साथ 72,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Related Articles

Back to top button