व्यवसाय

वायदा कारोबार में सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में उछाल, जानें क्या हो गए हैं रेट

नई दिल्ली। वायदा बाजार में मंगलवार को सोने के रेट में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 97 रुपये यानी 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 48,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 48,474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 98 रुपये यानी 0.20 फीसद की टूट के साथ 48,871 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। वहीं, सोमवार को अगस्त में डिलिवरी वाले सोने का रेट 48,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price Today in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 526 रुपये यानी 0.72 फीसद की तेजी के साथ 73,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 499 रुपये यानी 0.67 फीसद की बढ़त के साथ 74,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। सोमवार को सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 74,371 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का रेट (Gold Price in Global Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में डिलिवरी वाला सोने का रेट दो डॉलर यानी 1.11 फीसद की तेजी के साथ 1,869.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। स्पॉट मार्केट में सोने का रेट 3.64 डॉलर यानी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 1,870.54 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत (Silver Rate in International Market)

COMEX पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.42 डॉलर यानी 1.49 फीसद की तेजी के साथ 28.70 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.34 डॉलर यानी 1.19 फीसद के उछाल के साथ 28.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Related Articles

Back to top button