व्यवसाय

सोना खरीदने जा रहे हैं तो पहले चेक कर लीजिये रेट

नई दिल्ली। सोमवार यानी 28 जून को राष्ट्रीय राजधानी में सोना और चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, मजबूत ग्लोबल ट्रेंड्स की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 116 रुपये महंगा होकर 46,337 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। पिछले कारोबार में सोना 46221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी आज 161 रुपये बढ़कर 67,015 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 66854 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 116 रुपये की तेजी आई, जो रुपये में गिरावट को दर्शाता है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे टूटकर 74.26 पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,782 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 26.13 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Related Articles

Back to top button