व्यवसाय

आज लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव में नरमी

नई दिल्ली। मंगलवार यानी 22 जून को राष्ट्रीय राजधानी में सोना महंगा हो गया, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी में सोना 45 रुपये बढ़कर 46,213 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में आज नरमी रही और यह 86 रुपये गिरकर 66,389 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 66,475 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 45 रुपये की तेजी देखी गई, यह COMEX सोने की कीमतों में रातोंरात सुधार और रुपये के मूल्यह्रास को दिखाता है।’

इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 74.20 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.18 पर खुला और फिर कमजोर रुख के साथ 74.20 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,778 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 25.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। तपन पटेल ने कहा, ‘सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ COMEX में मंगलवार को 1,778 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।’

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:38 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 127 रुपये यानी 0.27 फीसद बढ़कर 47201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:41 बजे जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 167 रुपये यानी 0.25 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 67929 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इस तरह सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 213 रुपये, 0.31 फीसद बढ़कर 68975 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

Related Articles

Back to top button