व्यवसाय
तेज प्रगति के लिए रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय के बीच नजदीकी सहयोग जरूरी : नीति आयोग
मुंबई: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने वित्त मंत्रालय तथा रिजर्व बैंक के बीच नजदीकी संयोजन की जरूरत बताई. कुमार केंद्रीय बैंक द्वारा मौद्रिक नीति को सख्त करने की स्थिति में राजकोषीय रुख को नरम करने की वकालत की.
0
टिप्पणियां
एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कुमार ने कहा कि यदि रिजर्व बैंक अपने धर्म का पालन करते हुए मौद्रिक नीति को सख्त करता है, तो इसकी भरपाई राजकोषीय नीति के जरिये की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सहयोग की जरूरत है, हमारे देश मे वृहद आर्थिक टीम की जरूरत है, जिससे सब मिलकर काम कर सकें.