व्यवसाय

रुपया 11 पैसे घटकर 64.90 पर खुला

नई दिल्ली. मंगलवार को रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 58 पैसे टूटकर 64.79 के स्तर पर बंद हुआ। रुपया करीब 1 फीसदी नीचे बंद हुआ। दरअसल बॉन्ड यील्ड 2 साल की ऊंचाई पर है। वहीं डॉलर में रिकवरी से रुपए कमजोर हुआ। रुपया फिलहाल 3 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिर्फ तीन दिन में रुपया करीब 1.5 फीसदी टूट चुका है।

रुपए की शुरुआत भी आज गिरावट के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की कमजोरी के साथ 64.50 के स्तर पर खुला था।

इससे पहले, आज रुपए की कमजोर शुरुआत हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 64.50 के स्तर पर खुला था। वहीं सोमवार को शिवाजी जयंती के अवसर पर करेंसी बाजार बंद था। जिसकी वजह से करेंसी मार्केट में कोई ट्रेडिंग नहीं हुई।

विदेशी बैंक द्वारा अमेरिकी डॉलर की खरीददारी से कारोबार के दौरान रुपया 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 64 पैसे टूटकर 64.85 के स्तर पर आ गया। 27 नवंबर 2017 के बाद रुपया का यह निचला स्तर है।

30 पैसे गिरकर बंद हुआ था रुपया

शुक्रवार को रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की कमजोरी के साथ 64.21 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 63.87 के स्तर पर खुला था।
वहीं गुरूवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती दिखी थी। कमजोर डॉलर से रुपए को सपोर्ट मिला था जिसके चलते रुपया 18 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 63.91 के स्तर पर बंद हुआ था।

रुपए की ट्रेडिंग रेंज

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 63.72-64.57 की रेंज में ट्रेड कर सकता है।

Related Articles

Back to top button