व्यवसाय

बजाज ने पेश की नई डोमिनोर 400, कीमत 1.56 लाख रुपए तक

नई दिल्ली। 2018 बजाज डोमिनोर 400 अब 3 नए कलर्स में उपलब्ध होगी जिसमें क्रमशः रॉक मैट ब्लैक, कैनियन रेड और ग्लेशियर ब्लू हैं। इसके अलावा बाइक में नए गोल्ड डस्ट अलॉय व्हील्स भी शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने बाइक की कीमत में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। कीमत की बात करें तो मौजूदा वैरियंट की कीमत 1.42 लाख रुपए से लेकर 1.56 लाख रुपए के बीच है।

2018 बजाज डोमिनोर 400 के लॉन्च पर मोटरसाइकिल, बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट, एरिक वास ने कहा, “हम डोमिनार 400 की पहली वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए 2018 की एक नई संग्रह शुरू कर रहे हैं। एक वर्ष के भीतर बाइक ने अपने आप को काफी मजबूत पॉजिशन में ला खड़ा किया है। यह बाइक सिटी और लम्बी दूरी के लिए पसंदीदा विकल्प बन गया है।”

डोमिनर 400: फीचर्स और इंजन डिटेल्स –

इंजन की बात करें तो डोमिनोर 400 बाइक में 373.2 cc का 4 वाल्व DTS-i इंजन लगा है जो 35PS की पॉवर और 35NM का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियर दिए गए हैं। 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए बाइक को सिर्फ 8.2 sec में का टाइम लगता है। बाइक की टॉप स्पीड 148 kmph है। नई डोमिनर 400 प्रीमियम और स्पोर्टी बाइक है। बाइक में ABS तकनीक को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक लगे है। बाइक 3 कलर्स में है। यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। बाइक में डुअल ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम और स्लिपर क्लच भी दिया गया है।

KTM 390 से होगा मुकाबला –

नई डोमिनोर 400 का सीधा मुकाबला KTM 390 ड्यूक से होगा। इंजन की बात करें तो KTM 390 ड्यूक में 373.2cc, 1-सिलेंडर, 4-स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 43.5 PS की पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 2.35 लाख रुपए है। अब देखना होगा ग्राहकों को इनमे से कौन सी बाइक ज्यादा इम्प्रेस करती है।

Related Articles

Back to top button