व्यवसाय
Audi इन कारों पर दे रही 8.85 लाख रुपये तक का Discount…!
लग्जरी कार बनानेवाली जर्मनी की कंपनी Audi अपने चुनिंदा वाहनों पर 8.85 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.
Audi India का कहना है कि इस खास ऑफर के तहत वह Audi A3, Audi A4, Audi A6 और Audi Q3 के लिए खास कीमत और आसान EMI की पेशकश कर रही है.
बताते चलें कि ऑडी ने हाल ही में अपनी दो नयी कार Audi A5 और Audi RS7 भी लांच किया है.
कंपनी का कहना है कि चुनिंदा माॅडल्स पर तीन लाख रुपये से 8.85 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है.
यही नहीं, कस्टमर्स अगर चाहें तो अपनी फेवरेट Audi 2017 में खरीद कर एक साल बाद, यानी 2019 से उसकी पेमेंट शुरू कर सकते हैं.