मनोरंजनव्यवसाय

70वीं नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन आज

ज्ञान विज्ञान भवन में होगा कार्यक्रम

70वीं नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा। दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली इस सेरेमनी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी विजेताओं को अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी। इस साल फिल्म जगत का सबसे गौरवपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा।

साल 1987 में पृथ्वीराज कपूर को मरणोपरांत दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उनके लिए यह अवॉर्ड लेने बेटे राज कपूर ऑक्सीजन मास्क लगाए सेरेमनी में पहुंचे थे। हालांकि अवॉर्ड लेने के ठीक बाद उन्हें अस्थमा अटैक पड़ गया। उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति आर. वेंकटरमण की एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था।

वहीं कई बार ऐसा भी हुआ कि कुछ फिल्मों को अवॉर्ड दिए जाने पर नेशनल फिल्म अवॉर्ड विवादों से घिर गए। 53वीं नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में संजयलीला भंसाली की फिल्म ब्लैक को बेस्ट फीचर फिल्म हिंदी कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था। हालांकि इसका जमकर विरोध हुआ था।

अवॉर्ड सेरेमनी से ठीक पहले जानिए 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर्स के नाम और इससे जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स-

Related Articles

Back to top button