मध्य प्रदेशराजनीतिकराज्यराष्ट्रीय
दिल्ली में जीती बीजेपी एमपी में जश्न
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बाटी खुशियां

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर मध्यप्रदेश में भी जश्न मना। भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। कार्यकर्ता ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए।
इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि ‘आप-दा और कांग्रेस की असलियत को जनता जान गई है। आज उनके फैलाए कीचड़ में भी कमल खिला है। आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली’
कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा गुमान न करें। देखने वाली बात यह है कि जो वादे भाजपा ने किए है, जो सपने जनता को दिखाए हैं, वो कितना सच कर पाती है।