मध्य प्रदेश

मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक दोपहर में

13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव की सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इसके पहले मंगलवार, 10 दिसंबर को मोहन कैबिनेट कई बड़े फैसले लेने वाली है।

आज कैबिनेट बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विधानसभा में लाए जाने वाले विधेयक को मंजूरी दी जा सकती है। इसमें स्कूल फीस निर्धारण को लेकर फैसला किया जाएगा। फीस विनियामक विधेयक में फीस की एक निश्चित राशि तय कर उससे कम फीस वसूलने वाले स्कूलों की नई कैटेगरी तय की जाने वाली है।

दोपहर में दिल्ली से लौटेंगे सीएम, शाम को बैठक करेंगे

सीएम आज दोपहर बाद दिल्ली से भोपाल लौटेंगे। देर शाम 6 बजे के बाद मंत्रालय में कैबिनेट बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री 11 दिसंबर से शुरू होने वाले जन कल्याण पर्व की तैयारियों के साथ मंत्रियों को प्रभार के जिलों में दौरे करने और हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए जिलों में समीक्षा करने के लिए भी निर्णय लेंगे।

जन विश्वास विधेयक पर भी चर्चा संभव

बैठक में प्रस्तावित जन विश्वास विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है। इसमें कई विभागों से संबंधित प्रावधानों में बदलाव किए जाने की तैयारी है। इसमें यह प्रावधान किए जा रहे हैं कि अगर अधिकारी द्वारा मांगी गई जानकारी तय समय पर नहीं दी गई, तो संबंधित व्यक्ति पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकेगा। बैठक में दिल्ली में सांसदों के साथ हुई बैठक में लिए जाने वाले फैसलों के बारे में भी मंत्रियों को अ‌वगत कराया जाएगा। इसके अलावा अनुपूरक बजट, फायर एक्ट, किराएदारी अधिनियम समेत अन्य विधेयकों पर भी बैठक में चर्चा होना तय माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button