मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराज्यराष्ट्रीय

सीएम ने कहा ₹31000 करोड़ का होगा निवेश

होशंगाबाद में रेलवे स्टेशन सम्मिट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में सभी सेक्टरों को मिलाकर 31 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 40 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

शनिवार को संभागीय आईटीआई में कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। इसमें सीएम ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र भी बांटे। सीएम ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा नर्मदापुरम के विकास का केंद्र बनेगा। मोहासा में कुल 18 हजार करोड़ के निवेश से 24 हजार स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

निवेशकों से सीएम ने की वन टू वन
कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे। इनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक, और कनाडा, मेक्सिको, नीदरलैंड, वियतनाम और मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं। फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी पहुंचे। सीएम ने निवेशकों से वन टू वन चर्चा भी की। ‘नए क्षितिज, नई संभावनाएं’ थीम के तहत हुए कॉन्क्लेव में कृषि, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और कपड़ा उद्योग जैसे क्षेत्रों पर फोकस रहा।

Related Articles

Back to top button