मध्य प्रदेशराजनीतिकराज्यराष्ट्रीयविश्वव्यवसाय

मुख्यमंत्री मोहन यादव की यूके में उद्योगपतियों से चर्चा

फरवरी-2025 में भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूके में भारतीय उच्चायोग से मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि उच्चायोग की टीम मप्र को ब्रिटिश निवेशकों के लिए आदर्श स्थल के तौर पर स्थापित करने में हमारी मदद करे। अपने यूके दौरे के पहले दिन उन्होंने भारतीय उच्चायोग और लंदन के अफसरों के साथ बैठक के दौरान ये बात कही। उन्होंने औद्योगिक विकास, तकनीकी सहयोग और वैश्विक निवेश को लेकर प्रदेश की योजनाओं पर चर्चा की।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को जोड़ने की को​िशश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ब्रिटिश सांसदों के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत-ब्रिटेन संबंध अब लिविंग-ब्रिज हैं। कहा कि हमारा ये दौरा भारत-ब्रिटेन की साझेदारी टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और नॉलेज-पार्टनरशिप पर केंद्रित है। इसलिए हम अब राष्ट्रीय स्तर से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को प्रदेश के विकास से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी शुरुआत लंदन से हो रही है।

उन्होंने कहा कि मप्र में कृषि-व्यवसाय, ऑटोमोबाइल, ऑटो-कंपोनेंट, फार्मास्युटिकल और आईटी सेक्टर में निवेश और विकास की विशेष क्षमताएं हैं। उन्होंने विशेष रूप से ब्रिटेन के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कौशल विकास और अनुसंधान के क्षेत्र में साझेदारी की बात कही।

बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश संसद परिसर का भ्रमण किया। संसद परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। आज वह संविधान दिवस के मौके पर यूके में डॉ. बीआर अंबेडकर हाउस में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद इंटरेक्टिव सेशन में मप्र में निवेश अवसरों पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button