मध्य प्रदेशविश्व

विश्व सहिष्णुता दिवस पर बोले सीएम मोहन यादव

‘250 साल राज करने वाला इंग्लैंड हमारे पीछे़ खड़ा’:भोपाल में CM मोहन यादव बोले- भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही जापान को पछाडे़गी

भोपाल
जिस इंग्लैंड ने 250 साल तक हम पर राज किया हो, और हमें छोड़े हुए 75 साल नहीं हुए। लेकिन, आज उसकी स्थिति हमारे पीछे खड़े होने वाली है। हमें इसी बात का आनंद है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ये बातें शुक्रवार को भोपाल में कहीं। वे विश्व सहिष्णुता दिवस के मौके पर होटल ताज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कहा- जब प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कमान संभाली तो हम सब देखते थे हमारी अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से खिसकते हुए 2023 में पांचवें नंबर पर आ गई। लोग तो 2026 तक मान रहे थे लेकिन, अब हम कितने जल्दी जापान को पीछे छोड़ने वाले हैं यह किसी से छुपा नहीं है।

वो सारे पैरामीटर बदल डाले जिनसे दुनिया हम पर हंसती थी
सीएम ने कहा – इसमें भी हम उस रास्ते पर नहीं गए जिस रास्ते से इंग्लैंड गया था। हमने अपने बाकी मित्र देशों में भी यह संदेश देने का प्रयास किया कि अपनी मेघा, स्वावलंबन के बलबूते पर क्षमता योग्यता के बलबूते पर और उपलब्ध संसाधनों के भरोसे से वह सारे पैरामीटर बदल डाले जिसके कारण हमारे ऊपर संसार हंसता था हमारे लिए कहते थे कि हम व्यापार अच्छा नहीं कर सकते, हमारे यहां अच्छी लेबर नहीं होगी। अच्छी टेक्नोलॉजी का तो सवाल ही नहीं उठता।

आज डिजिटल पेमेंट को लोग आश्चर्य करते थे यह जो भारत ने किया कमाल वाह रे भारत। हमारा जन्म धन्य हो गया जिसने अपनी आंखों के सामने वह सब देखा जिसके कारण हमको लगता है कि सच्चे अर्थों में स्वामी विवेकानंद की बात 21वीं शताब्दी भारत की होगी वह अपनी आंखों के सामने होते देख रहे हैं।

चंद्रशेखर के शासन में गोल्ड कहां गया था
सीएम ने कहा- वर्तमान दौर में अलग टाइप से निकल रहा है। अटपटा भी लगता है कुछ साल पहले के वो हालात जब चंद्रशेखर की हमारे यहां सरकार थी। हमारा गोल्ड कहां गया था दोहराने की जरूरत नहीं हैं। और कहां 2014 के बाद से अब तक का सफर प्रधानमंत्री मोदी के रुप में भारत को देखकर दुनिया की आंखें चौंधिया रही हैं। क्या ये वही भारत है जिसको हमने पुराने समय में किस रूप में देखा था।

Related Articles

Back to top button