दिल्ली से आज हरियाणा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम हाउस में मप्र में संचालित केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। प्रदेश में जल संसाधन, नगरीय प्रशासन, वन, कृषि, रसायन समेत तमाम विभागों के अधिकारियों से केंद्र में लंबित मप्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। आज मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव हरियाणा पहुंचेंगे जहां आए हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री के लिए रायशुमारी करेंगे
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन और उनका लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने में मप्र देशभर में अग्रणी राज्य बना हुआ है। इन योजनाओं में पीएम स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम आवास योजना, कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना, पीएम स्वामित्व योजना, नशामुक्त भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना, मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन शामिल हैं।