इजराइल ने लेबनान में UN की पोस्ट पर भी हमले करने शुरू कर दिए हैं। इजराइली टैंकों ने गुरुवार को UN के बेस को निशाना बनाया। इस हमले में पीसकीपिंग फोर्स के 2 सदस्य घायल हो गए।
इजराइल के इन हमलों पर भारत ने भी चिंता जाहिर की है। दरअसल, UN के पीसकीपिंग मिशन के लिए इजराइल-लेबनान बॉर्डर पर ब्लू लाइन बनाई गई है। इस पर भारत के भी 600 सैनिक तैनात हैं।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वे ब्लू लाइन पर बिगड़ते सुरक्षा हालातों को मॉनिटर कर रहे हैं। UN बेस परिसर की अखंडता का सम्मान होना चाहिए, उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।
UN पीस मिशन की टीम पर हमले के बाद इटली, फ्रांस और इंडोनेशिया जैसे कई देशों ने इजराइल से जवाब मांगा है। वहीं, भारत में इजराइल के राजदूत रुयूवेन अजार ने कहा कि हिजबुल्लाह UN पोस्ट की आड़ में इजराइल पर हमले कर रहा है। इजराइल UN के सैनिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी क