मध्य प्रदेश
भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और प्लेटफार्म
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन में सुविधाओं का और विस्तार होगा। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन पर 7वां प्लेटफार्म बनेगा। इससे दिल्ली से आने वाली ट्रेनों को आसानी होगी। दिल्ली, बीना और निशातपुरा से आने वाली 65 ट्रेनों को संचालन में सुविधा होगी।
जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म 7वां एक नंबर प्लेटफार्म के पीछे चांदबड़ में स्थित होगा। यहां 24 कोच वाली लंबी ट्रेनों को आसानी से प्लेस किया जा सकेगा। दिल्ली की ओर से आने वाली करीब 65 ट्रेनों को यहां पर रोकने में आसानी होगी। प्लेटफार्म के निर्माण पर लगभग चार करोड रुपए खर्च होंगे। इसका निर्माण अगले महीने से शुरू होगा। प्रोजेक्ट को 15 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।