मध्य प्रदेश
बेहतर सुरक्षा के लिये रेल्वे ट्रैक किनारे पोल पर लगेंगे हाइटैक कैमरे
भोपाल। रेलवे ट्रैक की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और हमेशा नजर बनाये रखने के लिये विभाग रेलवे ट्रैक किनारे पोल पर हाइटैक कैमरे लगाने की योजना पर काम कर रहा है। शुरुआती में यह कैमरे कुछ सवेंदनशील या चिन्हित रेलवे ट्रैक के पोल पर लगाने का विचार है। इनकी मॉनिटरिंग आस-पास के गेटमैन स्टेशनों पर तैनात रेलवे कर्मचारी करेंगे। जहां से जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी जाएगी। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनो से रेलवे की पटरियों पर गैस सिलेंडर, लोहे के रॉड या फिर अन्य संदिग्ध वस्तुओं को रखने की घटनाएं सामने आ रही हैं। आला अधिकारियो के अनुसार ऐसी घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिये आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त रूप से रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग करेगी।