राजनीतिक

पीएम मोदी की श्रीनगर में चुनावी रैली आज, पार्टी उम्मीदवारों से करेंगे मुलाकात

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार 19 सितंबर को होने वाली चुनावी रैली से पहले श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार 18 सितंबर को पूर्ण हो गया। अगले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने श्रीनगर पहुंच रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता अल्ताफ ठाकुर ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि  19 सितंबर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सुनने के लिए यहां के लोग बेहद उत्साहित हैं। पीएम मोदी का मौजूदा साल में यह तीसरा दौरा होने जा रहा है।
भाजपा नेता अल्ताफ के अनुसार पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए यहां आ रहे हैं। इसी बीच वो पार्टी के 19 उम्मीदवारों से मुलाकात भी करेंगे। पीएम मोदी के मिलने से पार्टी उम्मीदवारों का मनोबल भी बढ़ेगा और चुनाव जीतने में भी मदद मिलेगी। गोरतलब है कि इससे पहले 14 सितंबर को पीएम मोदी जम्मू में एक चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं। यहां बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान पूर्ण हो चुका है, जबकि दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को संपन्न होगा। इसके बाद मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

Related Articles

Back to top button