डॉग शेल्टर हाउस का निर्माण कुत्तों के लिए कैनल, ऑपरेशन थियेटर और श्मशान की होगी सुविधा
रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के तहत सोनडोंगरी क्षेत्र में पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 में स्थित डॉग शेल्टर हाउस का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने इस परियोजना की प्राथमिकता के साथ समय पर पूरा करने के लिए जोन 8 के अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस डॉग शेल्टर हाउस में अस्वस्थ श्वानों के लिए 50 कैनल बनाए जा रहे हैं, जो श्वानों को समुचित उपचार और देखभाल प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त, शेल्टर हाउस में डॉ. के चेम्बर, श्वानों के लिए वेटिंग हाल, ऑपरेशन थियेटर और ऑपरेशन उपकरण रखने के कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। मृत श्वानों के संस्कार के लिए क्रीमेटोरियम मशीन लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है, ताकि मृतक श्वानों का सम्मानपूर्वक संस्कार किया जा सके। वर्तमान में निर्माण और विकास कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अगले एक महीने के भीतर इस परियोजना को पूरी तरह से समाप्त किया जाए। नगर निगम की इस पहल से सोनडोंगरी क्षेत्र में श्वानों की देखभाल और उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा, साथ ही मृत श्वानों के संस्कार की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।