मध्य प्रदेश

मंत्री पटेल ने खुदिया पहुंचकर स्व. अजय शाह के परिजन को शोक संवेदना व्यक्त कीं

भोपाल : पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरूवार को हरदा जिले के ग्राम खुदिया में जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह व टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह से भेंटकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उल्लेखनीय है कि टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के पिता तथा जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह व टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह के बड़े भाई अजय शाह का गत 30 अगस्त को निधन हो गया था।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने ग्राम खुदिया में विधायक अभिजीत शाह के निवास पर पहुँचकर उनके पिता स्व. अजय शाह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हरदा गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत एवं राजेश वर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button