मनोरंजन

‘सिकंदर’ के सेट पर सलमान खान का एक्शन, लीक फोटो से बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

बॉलीवुड एक्टर Salman Khan जल्द ही फिल्म 'Sikandar' के साथ बड़े पर्दे पर उतरने वाले हैं। Salman Khan इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इस फिल्म में Salman Khan और Rashmika का रोमांस देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। बता दें कि फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरू हुई थी, जिसकी जानकारी खुद Salman Khan ने एक INSTAGRAM पोस्ट के जरिए दी थी। अब इसी बीच 'Sikandar' से सेट से फोटो लीक हुई है। इस तस्वीर में Salman Khan एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं।

जबरदस्त एक्शन करते नजर आए Salman Khan
'Sikandar' फिल्म के सेट से Salman Khan का यह एक्शन सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में Salman Khan रेड और ब्लैक कलर की चेक शर्ट पहनकर जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। Salman Khan की इस तस्वीर को एंटरटेनमेंट नाम के हैंडल द्वारा एक्स पर शेयर किया गया है। बता दें कि एआर मुरुगदोस के निर्देशन में बन रही फिल्म 'Sikandar' में सलमान खान एक बार फिर अपने एक्शन से फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है

'Sikandar' में हुई Kajal Aggarwal की एंट्री
अब इसी बीच Salman Khan की फिल्म 'Sikandar' में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस Kajal Aggarwal की एंट्री हो गई है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है इस फिल्म में Kajal Aggarwal के साथ ही फेमस एक्टर सत्यराज भी लीड रोल निभाते नजर आएंगे। तो वहीं 'Sikandar' में एक्टर प्रतीक बब्बर नेगेटिव रोल में दिखेंगे। एआर मुरुगदोस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं

Related Articles

Back to top button