राज्य

अधेड़ की हत्या मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, कर रही पूछताछ

गोरखपुर। यहां के पिपरहिया में रात को छत पर सो रहे एक अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी गई। फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। उनके स्वजनों का कहना है कि हमला करने वाले 2 थे। अधेड़ की बहु की तहरीर पर पुलिस ने धर्मेंद्र के विरुद्ध केस दर्ज किया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
यहां के ग्राम चौरी के टोला पिपरहिया निवासी 48 वर्षीय अवधेश पटेल रात में छत पर सोए थे। बहु रंजना ने चौरी चौरा पुलिस को बताया कि रात 12 बजे उसके ससुर अवधेश छत पर से चिल्लाते हुए खून से लथपथ नीचे आए। उन्होंने बताया कि 2 लोगों ने उनके गले पर धारदार हथियार से हमला किया है। फिर वह जमीन पर गिर पड़े। उनको  एंबुलेंस से सीएचसी चौरी चौरा ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। रंजना का कहना है कि उसके पति बाहर रहते हैं। वह अपने मायके में रहती है। नीचे एक कमरे वह व दूसरे कमरे मे देवर और तीसरे कमरे में ननद सोई थी। एसपी नार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि तहरीर के आधार केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का दिख रहा है। आरोपी और मृतक की पुत्री के बीच बात होती थी। शादी नहीं होने देने पर यह हत्या की गयी है।

Related Articles

Back to top button