मध्य प्रदेश

एमपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। साथी ही कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है। आइए जानते है आज के मौसम का ताजा हाल…

मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुवार को श्योपुर, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, खंडवा, देवास, हरदा, मुरैना, भिंड, छतरपुर खजुराहो, आगर में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है।
भोपाल, अलीराजपुर, अशोकनगर, विदिशा, दमोह, शिवपुरी, बड़वानी, धार, शाजापुर, खरगोन महेश्वर, बुरहानपुर, बालाघाट, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, इंदौर में आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है। वहीं उज्जैन महाकालेश्वर, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, दतिया, पन्ना जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।प्रदेश में बारिश से खेत-खलिहान पूरी तरह भर गए हैं। एमपी में इस मानसून सीजन की 95 प्रतिशत यानी औसतन 35.3 इंच बारिश हो चुकी है। 2 इंच बारिश होते ही इस साल की सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button