राज्य

होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में अन्डमान निकोबार में सम्मानित किये गये डा. वी.के. वर्मा

बस्ती। होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में तीन दशक से निरन्तर सेवा के साथ ही शोध क्षेत्र में सक्रिय जिला अस्पताल में आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को  29 अगस्त को केन्ट होम्योपैथी मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल अन्डमान निकोबार में आयोजित होम्योपैथिक सम्मेलन में डा. एच.पी. सिंह मेमोरियल एवार्ड से सम्मानित किया गया।
डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि केन्ट होम्योपैथी मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल अन्डमान निकोबार में आयोजित सम्मेलन में देश विदेश के अनेक वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया और उन्होने गुर्दे एवं पित्त की पथरी रोग में होम्योपैथिक औषधियों की भूमिका पर  अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
5 दिवसीय अन्डमान निकोबार की यात्रा से लौटने के बाद डा. वर्मा ने बताया कि होम्योपैथिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही उन्होने समुद्री मार्ग की यात्रा किया और जिस कारागार में वीर सावरकर के साथ सैकड़ों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बंद थे वहां पहुंचे। इस क्षेत्र को ही कभी काला पानी कहा जाता था। केन्ट होम्योपैथी मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल अन्डमान निकोबार के निदेशक डा. उत्पल कुमार, डा. साक्षी यादव ने डा. वी.के. वर्मा को विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में डा. एच.पी. सिंह मेमोरियल एवार्ड से सम्मानित किया ।
डा. वी.के. वर्मा को डा. एच.पी. सिंह मेमोरियल एवार्ड से सम्मानित किये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस. दूबे, एस.आई.सी. डा. बी.के. सोनकर, डा. सुरेश चन्द्र कौशल, डा. रामेश्वर मिश्र, डा. बी.बी. मिश्र, डा. के.के. सिंह, डा. रंजीत सिंह, डा. ए.के. चौधरी, डा. एस.बी. सिंह, डा. राम प्रकाश, डा. ए.के. वर्मा, डा. जी.एम. शुक्ल, डा. जुनेद अहमद, डा. सतीश चौधरी, डा. महेश प्रसाद, डा. आर.एन. चौधरी, डा. मनोज मिश्र, डा. चन्दा सिंह, डा. मदन सिंह, डा. इरफाना बानो, डा. रामजी सोनी, डा. एस.एस. कन्नौजिया, डा. नरेश अगग्रवाल, डा. एन.एन. त्रिुगन, डा. राजेश पटेल, डा. अंकित चतुर्वेदी, डा. आर.पी. मौर्या, डा. वीरेन्द्र तिवारी, डा. एन.के. सिंह, गौतम, डा. अनिल पाण्डेय, डा. अनिल मिश्र, डा. श्याम नरायन चौरसिया के साथ ही अनेक चिकित्सकों, साहित्यकारों, समाजसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button