राज्य

 अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जाएंगी राम मंदिर की सभी मूर्तियां

अयोध्या। राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा है कि राम मंदिर की सभी मूर्तियां अक्तूबर तक बनकर तैयार हो जाएंगी। अक्तूबर में सभी 25 मूर्तियां बनने के बाद अयोध्या पहुंच जाएंगी। वहीं कुबेर टीला बनकर तैयार है, उसे एक माह के अंदर राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा। शिव मंदिर में थोड़ा काम बाकी है। जल्द ही ट्रस्ट को हैंडओवर कर दिया जाएगा। निर्माण समिति के अध्यक्ष मिश्र ने कहा कि 2025 में मंदिर निर्माण पूरा करना चाहेंगे लेकिन मौसम की बेरुखी और त्योहारों के कारण इस काम में एक-दो माह की देरी हो सकती है। निर्माण की यह तिथि कोई कानूनी तिथि नहीं हैं। हमने एलएंडटी से मिलकर अनुशासन की दृष्टि से यह समय सीमा खुद तय की है। मजूदरों के लिए राजस्थान के ठेकेदारों से बात हो रही है। तीन दिवसीय भवन निर्माण समिति की बैठक के दौरान नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर निर्माण में श्रमिकों की कमी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अधिकतर पत्थरों से संबंधित काम करने वाले लेबर राजस्थान में मिलते हैं। इसलिए वहां के लेबर कांट्रैक्टरों से संपर्क किया जा रहा है। राजस्थान से अयोध्या की दूरी अधिक होने के कारण समस्या हो रही है परंतु हम भी प्रयास करेंगे कि वहां से आए श्रमिकों को भी घर जैसा माहौल यहां मिले।

Related Articles

Back to top button