राष्ट्रीय

सड़क पर नोटों की गड्डी उड़ाने वाले यूट्यूबर पर एक्शन 

हैदराबाद । सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में आजकल युवा क्या-क्या नहीं करते है। इन हरकतों से वे अक्सर पॉपुलर होते हैं, लेकिन इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। हैदराबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक यूट्यूबर ने वायरल होने के लिए शहर की व्यस्त सड़क पर बाइक से नोटों की गड्डी उड़ा दी। इसके बाद ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया। लोग नोटों को इकट्ठा करने के लिए दौड़ पड़े, जिससे सड़क पर जाम के हालात बन गए। वायरल हो रहे वीडियो में यूट्यूबर हर्ष को एक शख्स की बाइक के पीछे बैठा हुआ देखा जा सकता है। इसके बाद भीड़भाड़ वाले इलाके में यूट्यूबर चलती बाइक से नोटों की गड्डी को हवा में उछाल देता है। वीडियो में देख सकते हैं कि यूट्यूबर के स्टंट से ट्रैफिक में अफरा-तफरी मच जाती है। नोट लूटने के चक्कर में लोग इधर-उधर दौड़ने लगते हैं। यूट्यूबर की इस हरकत से लोग हादसे का शिकार भी हो सकते है। वहीं दूसरी क्लिप में पावर हर्षा नामक यूट्यूबर को हैदराबाद की भीड़-भाड़ वाली जगह पर पैसे फेंकते भी देखा गया। इसकी वजह से वहां भी लोगों में भगदड़ मच गई। इसका वीडियो आने के बाद लोगों ने पुलिस से एक्शन की मांग की थी। अब खबर आ रही है पुलिस ने इनके खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस ने हर्षा को कुकटपल्ली इलाके में पैसे फेंकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button