मध्य प्रदेश
CM मोहन यादव ने बलराम जयंती और हलछठ की दी शुभकामनाएं, कहा- बलदाऊ जी के आशीर्वाद से सभी को उत्तम वैभव हो प्राप्त
भोपाल। आज पूरे प्रदेश भर में बलराम जयंती और हलछठ धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने सभी को बधाई दी है। सीएम ने सोशल मिडिया पर पोस्ट कर लिखा, “कृषकों के आराध्यदेव, श्री हरि विष्णु के शेषावतार भगवान बलराम जी की जयंती व हलछठ पर्व की समस्त प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे लिखा, “त्याग, तपस्या और भक्ति के प्रतीक बलदाऊ जी के आशीर्वाद से सभी को उत्तम स्वास्थ्य व वैभव प्राप्त हो यही कामना है। त्याग, तपस्या और भक्ति के प्रतीक बलदाऊ जी के आशीर्वाद से सभी को उत्तम स्वास्थ्य व वैभव प्राप्त हो यही कामना है।”