छतरपुर में 5 करोड़ की कोठी पर बुलडोजर
मोहन सरकार की बड़ी करवाई, पुलिस थाने पर किया था हमला
छतरपु।
छतरपुर में पथराव मामले में पुलिस ने आरोपी हाजी शहजाद अली
छतरपुर में पथराव मामले में पुलिस ने आरोपी हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले को बुलडोजर से तोड़ दिया।
छतरपुर में सिटी कोतवाली पर बुधवार को हुए पथराव मामले में सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है। गुरुवार को पुलिस ने पथराव के मुख्य आरोपी पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलवाया। संभाग कमिश्नर ने कहा कि, कोठी 20 हजार वर्ग फीट में बगैर परमिशन के बनाई गई है।
इस दौरान अंदर खड़ी फॉर्च्यूनर समेत तीन कारों को जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया। कारों पर भी जेसीबी चढ़ा दी गई। मुख्य आरोपी शहजाद अली परिवार समेत फरार हो गया है। उधर, पुलिस ने करीब 20 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोतवाली से कोर्ट तक उनका जुलूस निकाला गया।
इस मामले को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- भाजपा सरकार की मुसलमानों के खिलाफ नफरत का एक और उदाहरण देखिए। उनकी राज्य सरकारें बहाना तलाश कर मुसलमानों का घर तोड़ रही हैं, संविधान की शपथ लेने वाली मोदी सरकार इस बुलडोजर के नीचे हर दिन संविधान को कुचल रही है। जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा।
वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उन्होंने जिस तरह का आतंक मचाने का काम किया। ऐसे गुंडे, ऐसे अपराधी छतरपुर में एक कदम भर नहीं चल सकते। ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद कर देंगे। किसी को नहीं छोड़ेंगे।
पथराव करने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला
पुलिस ने कोतवाली में पथराव करने वाले 19 आरोपियों का जुलूस निकाला।
पुलिस ने कोतवाली में पथराव करने वाले 19 आरोपियों का जुलूस निकाला।
पथराव की घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।