राज्य

नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से नीचे कूदकर बीटेक छात्र ने आत्महत्या कर ली

गाजियाबाद । मुरादनगर स्थित नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से नीचे कूदकर बीटेक छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र दोस्तों से घर जाने के लिए कहकर हास्टल से निकला था। हरियाणा के बहादुरगढ़, झज्जर के रहने वाले विनोद कुमार का पुत्र केशव (20) एसआरएम संस्थान से सीएस से बीटेक कर रहा था। केशव कॉलेज परिसर में बने हास्टल में रह रहा था। शनिवार दोपहर को केशव अपने दोस्तों से घर जाने के लिए कहकर हास्टल से निकला था। करीब साढे तीन बजे छात्र मुरादनगर स्टेशन पहुंचा और गाजियाबाद का 40 रुपये का टिकट लिया। टिकट लेकर छात्र स्वचलित सीढ़ियों से प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया। करीब पांच मिनट घूमने के बाद छात्र प्लेटफॉर्म के कोने में पहुंचा और नीचे कूद गया। छात्र के नीचे कूदते ही लोग जमा हो गए और उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच मौके पर भीड़ जमा होने के चलते कुछ देर के लिए जाम के हालात पैदा हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने छात्र के स्वजन को भी सूचना दे दी है। कार्यवाहक एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button