राज्य

 जेल से छूटकर आते ही मांगी रंगदारी, आरोपी को मुठभेड़ में अरेस्ट किया गया

फिरोजाबाद, जेल से छूटते ही फिर से दो स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से रंगदारी मांगने वाले सुक्खा गेंग के शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है।पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे घायल अवस्था मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।पकड़े गए बदमाश पर चोरी और रंगदारी मांगने के कई मामले दर्ज है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम सचिन यादव पुत्र छोटेलाल है जो कि उत्तर इलाके के जैन नगर खेड़ा का रहने वाला है।इस बदमाश पर 10 हजार का इनाम घोषित था.यह बदमाश सुक्खा गेंग का लीडर भी है।यह बदमाश पिछले दिनों 25 लाख रुपये की चोरी के आरोप में जेल गया था।अभी हाल ही में छूटकर आने के बाद फिर से वारदातों की प्लानिंग करने लगा था।चार अगस्त को इस बदमाश के खिलाफ कोतवाली उत्तर में रंगदारी मांगने का एक केस दर्ज हुआ था जिसके मुताबिक इस बदमाश ने अपने अन्य कुछ साथियों के साथ कॉलेज से लौट रहे दो स्टूडेंट्स को पकड़कर उन्हें टॉर्चर किया था।उनका वीडियो भी बनाया था और उनसे रंगदारी की डिमांड की थी। सीओ सिटी हुमांशु गौरव ने बताया कि पुलिस इस नामजद अभियुक्त की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस को इस बदमाश के मूवमेंट गिर्राज कॉलोनी के आसपास होने की जानकारी मिली। पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस की जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे घायल अवस्था में अरेस्ट कर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।सीओ ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त पर 10 हजार का इनाम भी घोषित है और उसके खिलाफ चोरी,रंगदारी मांगने के पांच केस दर्ज है।

Related Articles

Back to top button